IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रचेंगे इतिहास, एक साथ 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
24 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज औऱ कप्तान विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अपने फेवरेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका...
24 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज औऱ कप्तान विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अपने फेवरेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
कोहली इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 शतक लगा चुके हैं। अगर वह मेलबर्न टेस्ट में एक और शतक लगा लेते हैं वह एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। सचिन ने साल 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 शतक मारे थे।
Trending
इसके अलावा अगर कोहली इस मुकाबले में 216 रन बना लेते हैं तो वह एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। कोहली ने 2018 में 2653 रन बनाए। एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम है, संगाकारा ने 2014 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2868 रन बनाए थे।