विराट कोहली ने धमाकेदार रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर ने भी तेज जमाया 40वां शतक Images (Twitter)
5 मार्च। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 40वां शतक जमाया। कोहली ने 40 वनडे शतक 224वें वनडे में ठोका है। अब विराट कोहली महान सचिन के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ 9 शतक दूर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 6 वनडे पारियों में कोहली ने पहले बल्लेबाजी करी है तो 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कोहली का यह 7वां शतक है। कोहली ने 107 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। कोहली ने अबतक अपनी शतकीय पारी में अबतक 9 चौके जमाए हैं।