करांची/नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। निलंबित पाक गेंदबाज सईद अजमल अपने गेंदबाजी एक्शन के परीक्षण के लिए अगले सप्ताह ब्रिटेन जाएंगे। अजमल को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में हुए बायोमैकेनिकल टेस्ट के बाद सितंबर में आईसीसी से निलंबित कर दिया था।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ अगस्त महीने में गाले में पहले टेस्ट मैच में उनके गेंदबाजी एक्शन की मैच अधिकारियों ने रिपोर्ट की थी। इसके बाद इस पाकिस्तानी स्पिनर को आईसीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था।
दूसरी तरफ, अजमल ने विश्वास जताया है कि उनके संशोधित गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी मिलेगी और वे और खतरनाक गेंदबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। अजमल ने कहा- मैं ब्रिटेन के वीजा के लिए आवेदन कर दिया है और मुझे हरी झंडी मिलने तथा राष्ट्रीय टीम में वापसी का विश्वास है। 2009 में पदार्पण करने के बाद से अजमल 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट ले चुके है।