पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अक्सर ही अंग्रेजी भाषा पर कमजोर पकड़ के कारण ट्रोलिंग होती है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियों वायरल हुए हैं जिसमें पाक खिलाड़ी टूटी फूटी इंग्लिश बोलते नज़र आए। ऐसे ही एक दिग्गज खिलाड़ी थे सईद अजमल जिनको अपने सक्सेसफुल करियर के बावजूद कमजोर इंग्लिश की वजह है अपमान रहना पड़ा। लेकिन अब इस महान स्पिनर ने दिल खोलकर अपनी बात रखी है। सईद अजमल ने क्रिकेट और इंग्लिश भाषा को जोड़ने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
एक इंटरव्यू के दौरान सईद अजमल से सवाल किया गया कि एक खिलाड़ी को इंग्लिश बोलना आना आपके अनुसार कितना जरूरी है? इस सवाल का जवाब देते हुए वह बोले।, 'देखें मुझे इंग्लिश नहीं आती। जब मैं परफ़ॉर्मर था, वर्ल्ड नंबर 1 बना तब मुझे कई लोगों ने कहा इंग्लिश बोल ले। मैंने कहा, भईया मेरी मर्जी, मैं इंग्लिश नहीं बोलूंगा, अगर आपको मेरी मदर लैंग्वेज में इंटरव्यू करना है तो करो। मैं शर्मिला नहीं हूं और ना ही होना चाहिए। हमें इंग्लिश नहीं आती, लेकिन जो हम कर रहे हैं वो पूरी दुनिया देख रही है।'
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा, 'जो हम कर रहे है वो कोई आम बन्दा नहीं कर रहा है। वर्ल्ड नंबर 1 का मतलब है पूरी दुनिया में वर्ल्ड नंबर वन। इसलिए दुनिया को आना चाहिए, उसे दुनिया के पास नहीं जाना चाहिए। और इंग्लिश लैंग्वेज, आई हेट देट वर्ड। क्योंकि अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप बुरे हैं और अगर आती है तो आप सबसे अच्छे हैं। वाह यार।'
How important is speaking English for a cricketer? #UltraEdgePodcast pic.twitter.com/A4JhORZcPf
— Roha Nadeem (@RohaNadym) December 14, 2022