Sai Sudharsan Joins Unwanted List: साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू जिस उम्मीद से शुरू हुआ था, वो कुछ ही मिनटों में मायूसी में बदल गया। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में अपने पहले ही टेस्ट में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सिर्फ 4 गेंद खेलकर आउट होने वाले सुदर्शन अब उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो टेस्ट डेब्यू पर जीरो पर आउट हुए थे। ये लिस्ट अनचाही ज़रूर है, लेकिन इसमें कई दिग्गज नाम भी शामिल हैं।
साईं सुदर्शन को टेस्ट टीम में जगह मिलने पर कई सवाल उठे थे। उनका फर्स्ट क्लास एवरेज 40 से कम था, और कई दूसरे बल्लेबाज बेहतर आंकड़े लेकर इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल में उनके हालिया प्रदर्शन के चलते उन पर भरोसा जताया और उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना। और चेतेश्वर पुजारा ने हेडिंग्ले में पहले ही मैच में साईं को डेब्यू कैप दी और वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। राहुल के आउट होने के बाद जैसे ही वह क्रीज़ पर आए, उम्मीदें बढ़ गईं। लेकिन चार गेंद ही खेल पाए और लंच से ठीक पहले स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने भारत को 91 रन तक बिना विकेट के पहुंचा दिया था, लेकिन अचानक से गेम पलट गया। पहले राहुल 42 रन पर आउट हुए, फिर साई सुदर्शन डक पर चलते बने। टेस्ट डेब्यू पर डक मारने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट छोटी नहीं है। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं जैसे आर अश्विन, हनुमा विहारी, साहा और जसप्रीत बुमराह। अब साईं भी इसी लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। फर्क बस इतना है कि उन्होंने सिर्फ 4 गेंद ही खेली।