4 ball duck
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में बिना खाता खोले लौटे साईं सुदर्शन, 4 गेंदों में आउट होकर जुड़ गए इस अनचाही लिस्ट में
Sai Sudharsan Joins Unwanted List: साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू जिस उम्मीद से शुरू हुआ था, वो कुछ ही मिनटों में मायूसी में बदल गया। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में अपने पहले ही टेस्ट में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सिर्फ 4 गेंद खेलकर आउट होने वाले सुदर्शन अब उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो टेस्ट डेब्यू पर जीरो पर आउट हुए थे। ये लिस्ट अनचाही ज़रूर है, लेकिन इसमें कई दिग्गज नाम भी शामिल हैं।
साईं सुदर्शन को टेस्ट टीम में जगह मिलने पर कई सवाल उठे थे। उनका फर्स्ट क्लास एवरेज 40 से कम था, और कई दूसरे बल्लेबाज बेहतर आंकड़े लेकर इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल में उनके हालिया प्रदर्शन के चलते उन पर भरोसा जताया और उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना। और चेतेश्वर पुजारा ने हेडिंग्ले में पहले ही मैच में साईं को डेब्यू कैप दी और वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। राहुल के आउट होने के बाद जैसे ही वह क्रीज़ पर आए, उम्मीदें बढ़ गईं। लेकिन चार गेंद ही खेल पाए और लंच से ठीक पहले स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
Related Cricket News on 4 ball duck
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18