टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यूएएस से सुपर ओवर में 5 रनों से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम में खलबली मच गई है। आलम ये है कि अब टीम के 110 किलो वजनी विकेटकीपर बैटर आजम खान (Azam Khan) को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, न्यूयॉर्क में 9 जून को भारत के साथ होने वाले मैच में पाकिस्तानी टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव करने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आजम खान की जगह पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं और अब मैनेजमेंट ने उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला कर लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये विकेटकीपर बैटर यूएसए के खिलाफ हुए मैच में पहली ही बॉल पर आउट हो गया था वहीं पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की पारियों में आज़म खान ने सिर्फ 11 रन ही बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, जानिए कैसा रहेगा मौसम?
PCB management has decided to include Saim Ayub once again in Pakistan XI for tomorrow's match gainst India. Source: BBN Sports pic.twitter.com/SuoEBciPxI
— Nawaz (@Rnawaz31888) June 8, 2024