Advertisement
Advertisement

IND vs PAK: 110 किलो के पाकिस्तानी खिलाड़ी का प्लेइंग XI से कटेगा पत्ता, AZAM KHAN की जगह लेगा ये बल्लेबाज़

पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करने वाली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 08, 2024 • 15:50 PM
IND vs PAK: 110 किलो के पाकिस्तानी खिलाड़ी का प्लेइंग XI से कटेगा पत्ता, AZAM KHAN की जगह लेगा ये बल
IND vs PAK: 110 किलो के पाकिस्तानी खिलाड़ी का प्लेइंग XI से कटेगा पत्ता, AZAM KHAN की जगह लेगा ये बल (Azam Khan)
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यूएएस से सुपर ओवर में 5 रनों से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम में खलबली मच गई है। आलम ये है कि अब टीम के 110 किलो वजनी विकेटकीपर बैटर आजम खान (Azam Khan) को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, न्यूयॉर्क में 9 जून को भारत के साथ होने वाले मैच में पाकिस्तानी टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आजम खान की जगह पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं और अब मैनेजमेंट ने उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला कर लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये विकेटकीपर बैटर यूएसए के खिलाफ हुए मैच में पहली ही बॉल पर आउट हो गया था वहीं पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की पारियों में आज़म खान ने सिर्फ 11 रन ही बनाए हैं।

Trending


ये भी पढ़ें: इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें: Babar Azam ने पार की हदें, 110 किलो के 'आज़म खान' को बोल दिया गैंडा; देखें VIDEO

आजम खान 110 किलो वजनी हैं और मैदान पर फील्डिंग करते हुए काफी धीमे रहते हैं। उनकी फिटनेस से भी मैनेजमेंट निराश है जिस वजह से भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अब पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने आजम खान की जगह यंग ओपनर बैटर सैम अयूब को प्लेइंग इलेवन में जगह देने का फैसला किया है। ऐसे में हो सकता है कि न्यूयॉर्क में होने वाले मैच में मोहम्मद रिज़वान के साथ सैम अयूब ओपनिंग करते नज़र आए।

Also Read: Live Score

BBN SPORTS की रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तानी टीम से जुड़ी एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम चोटिल हैं और उनका पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध रहना भी काफी कठिन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इमाद वसीम भारत के खिलाफ होने वाला मैच खेलेंगे, लेकिन इसके बाद वो इलाज के लिए वापस पाकिस्तान लौट सकते हैं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement