PAK vs AFG 1st T20I Highlights: यूएई टी20 ट्राई सीरीज़ के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से मात दी। कप्तान सलमान अली आगा की नाबाद 53 रनों की पारी और हारिस रऊफ़ के चार विकेट पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे। राशिद ख़ान की 16 गेंदों में 39 रन की तूफ़ानी पारी अफ़ग़ानिस्तान को जीत नहीं दिला सकी।
शुक्रवार(29 अगस्त) को शारजाह में खेले गए यूएई टी20 ट्राई सीरीज़ 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराकर सीरीज़ का शानदार आग़ाज़ किया। इस मैच में कप्तान सलमान अली आगा और तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ पाकिस्तान के स्टार बने।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 182/7 रन बनाए। शुरुआत में साहिबज़ादा फ़रहान (21 रन, 10 गेंद) ने तेज़तर्रार शुरुआत दिलाई, लेकिन सईम अयूब (14) और फ़ख़र ज़मान (20) बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। 83/4 पर संकट में फंसी टीम को कप्तान सलमान अली आगा ने संभाला। उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन (3 चौके, 3 छक्के) जड़े। मोहम्मद नवाज़ (21 रन, 11 गेंद) और फ़हीम अशरफ़ (14 रन, 5 गेंद) ने आख़िरी ओवरों में तेज़ बल्लेबाज़ी कर टीम का स्कोर 182 तक पहुँचाया।