VIDEO: सलमान ने किया गौतम गंभीर वाला काम, शतकवीर सैम अयूब को दे दिया अपना 'प्लेयर ऑफ द मैच'
पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद ऑलराउंडर सलमान अली आगा ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने साथी सैम अयूब को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दे दिया।
Salman Ali Shares His Player of the Match Award with Saim Ayub: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के लिए इस मैच में सैम अयूब (Saim Ayub) ने शतक लगाया जबकि ऑलराउंडर सलमान आगा (Salman Agha) ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए पहले गेंद से 4 विकेट लिए और बाद में अविजित 82 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को मैच जिता दिया।
सलमान को उनके शानदार ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की तरह बड़ा दिल दिखाते हुए अपने साथी सैम अयूब को प्लेयर ऑफ द मैच दे दिया। गौतम गंभीर ने भी अपने खेल के दिनों में उस समय युवा विराट कोहली को अपना प्लेयर ऑफ द मैच देकर फैंस का दिल जीत लिया था।
Trending
अयूब ने इस मैच में शानदार 109 रन बनाए और आगा ने 4 विकेट के साथ-साथ 82 रन भी बनाए। आगा ने मैच के बाद कहा, "हम मुश्किल स्थिति में थे, लेकिन हमने एक-एक ओवर खेलने का फैसला किया और आगे बढ़ते रहे। उनकी (अयूब की) पारी ने खेल को गति दी। वो नई गेंद के साथ आए और उनके पास जोड़ीदार नहीं थे। जिस तरह से उन्होंने तेज गेंदबाजों को खेला और इस पिच पर शतक बनाया, वो अद्भुत था।"
Gesture of Sportsmanship
— (@AthSa01) December 17, 2024
Salman Ali Agha handed the MOM award over to Saim Ayub #PAKvSA | #PakistanCricket #PAKvSA pic.twitter.com/HEEoQJ57xW
वहीं, अयूब ने कहा कि उन्होंने अपनी पारी में विश्वास बनाए रखा और अपनी पारी के दौरान मार्गदर्शन करने के लिए आगा को धन्यवाद दिया। अयूब ने कहा, "जाहिर है कि ये मुश्किल है। हम चार विकेट खो चुके थे और इस पिच पर आपको विश्वास बनाए रखने की जरूरत थी। वो (आगा) मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं और मेरा मार्गदर्शन कर रहे थे।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस युवा खिलाड़ी ने सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। ये अयूब का 3 मैचों में दूसरा शतक था और हाल ही में प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे टी-20 में भी उन्होंने नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी।