पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में हारिस ने अपने कोटे के चार ओवर में इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाए थे। इस मैच में हारिस ने 19वें ओवर में महज़ 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जिसके दम पर पाकिस्तान ने यह मैच जीता। इस मुकाबले के बाद पाकिस्तानी के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव सेशन किया जिसके दौरान एक फैन के सवाल पर वह भड़क गए। यह सवाल शोएब अख्तर से जुड़ा था।
दरअसल, फैन ने सलमान बट से पूछा कि हारिस रऊफ शोएब अख्तर की तरह फेमस क्यों नहीं हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान बट ने जवाब दिया। वह बोले, 'यह किसी भारतीय हीरो की शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से तुलना करने जैसा है। शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी टेस्ट मैच को 2-3 ओवर में बदलने का दम रखते हैं। हारिस ने अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलना भी नहीं है। आप यूं ही फेमस नहीं बन जाते।'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'अख्तर ने अपने करियर के आखिरी मुकाबले में 159.8 kph की स्पीड से गेंद फेंकी थी। यहां, हारिस अभी युवा है और मुझे याद नहीं किसी ने इतनी तेज गेंद फेंकी हो। हासिल फेमस है, वह पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी है, लेकिन शोएब या वसीम अकरम की तरह फेमस 2-3 गेम में नहीं बना जा सकता।'