Advertisement

'शोएब 2 ओवर में टेस्ट मैच बदल देता था, हारिस ने अब तक टेस्ट क्रिकेट खेला भी नहीं'

हारिस रऊफ पाकिस्तान के गन गेंदबाज़ हैं। एशिया कप में भी हारिस ने पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement
Cricket Image for 'शोएब 2 ओवर में टेस्ट मैच बदल देता था, हारिस ने अब तक टेस्ट क्रिकेट खेला भी नहीं'
Cricket Image for 'शोएब 2 ओवर में टेस्ट मैच बदल देता था, हारिस ने अब तक टेस्ट क्रिकेट खेला भी नहीं' (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 28, 2022 • 12:57 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में हारिस ने अपने कोटे के चार ओवर में इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाए थे। इस मैच में हारिस ने 19वें ओवर में महज़ 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जिसके दम पर पाकिस्तान ने यह मैच जीता। इस मुकाबले के बाद पाकिस्तानी के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव सेशन किया जिसके दौरान एक फैन के सवाल पर वह भड़क गए। यह सवाल शोएब अख्तर से जुड़ा था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 28, 2022 • 12:57 PM

दरअसल, फैन ने सलमान बट से पूछा कि हारिस रऊफ शोएब अख्तर की तरह फेमस क्यों नहीं हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान बट ने जवाब दिया। वह बोले, 'यह किसी भारतीय हीरो की शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से तुलना करने जैसा है। शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी टेस्ट मैच को 2-3 ओवर में बदलने का दम रखते हैं। हारिस ने अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलना भी नहीं है। आप यूं ही फेमस नहीं बन जाते।'

Trending

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'अख्तर ने अपने करियर के आखिरी मुकाबले में 159.8 kph की स्पीड से गेंद फेंकी थी। यहां, हारिस अभी युवा है और मुझे याद नहीं किसी ने इतनी तेज गेंद फेंकी हो। हासिल फेमस है, वह पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी है, लेकिन शोएब या वसीम अकरम की तरह फेमस 2-3 गेम में नहीं बना जा सकता।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि एशिया कप में भी गन गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में हारिस ने 6 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज़ 7.65 का रहा था, पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया था। गौरतलब है कि एशिया कप के बाद अब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के साथ 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ने ही दो-दो मैच अपने नाम किए हैं।

Advertisement

Advertisement