Advertisement

'ऋषभ पंत 'मोटा' है', सलमान बट्ट ने फिर से पंत पर साधा निशाना

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को अक्सर भारतीय क्रिकेट पर बयान देते हुए देखा गया है। इस बार उन्होंने ऋषभ पंत की फिटनेस पर फिर से सवाल उठाया है।

Advertisement
Cricket Image for 'ऋषभ पंत 'मोटा' है', सलमान बट्ट ने फिर से पंत पर साधा निशाना
Cricket Image for 'ऋषभ पंत 'मोटा' है', सलमान बट्ट ने फिर से पंत पर साधा निशाना (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 16, 2022 • 02:24 PM

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पिछले काफी समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में फ्लॉप रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े उतने ही अच्छे रहे हैं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट की पहली पारी में वो खराब शॉट खेलकर आउट हो गए जिसके बाद उनकी आलोचना भी हुई। हालांकि, इस सबके बीच पाकिस्तान से लगातार पंत की फिटनेस पर वार भी जारी हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 16, 2022 • 02:24 PM

पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने कुछ समय पहले पंत के वजन को लेकर उन पर कटाक्ष किया था और अब कनेरिया की राह पर ही चलते हुए सलमान बट्ट ने भी भारतीय विकेटकीपर पर तंज कसा है। इस दौरान बट्ट ने पंत को इशारों-इशारों में मोटा तक कह दिया है।

Trending

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान बट्ट ने कहा, "ऋषभ पंत वैसे ही खेल रहे थे जैसा वो पसंद करते हैं, लेकिन वो कुछ नया करने के लिए गए और आउट हो गए। ये एक अजीब तरफ से आउट था क्योंकि गेंद स्टंप्स पर हिट होने से पहले गेंद बल्ले और पैड से टकराती है। मैं हमेशा ऋषभ पंत की फिटनेस पर बोलता हूं क्योंकि वो जिस तरह के शॉट्स खेलता है और नया करने की कोशिश करता है, अगर वो फिट होता तो उसके लिए उन शॉट्स को अंजाम देना आसान होता। मुझे लगता है कि वो अधिक वजन वाला है। निश्चित रूप से, वो अधिक वजन वाला (मोटा) है और इस वजह से, वो बहुत चुस्त नहीं है। वो स्तर के नीचे है जहां उन्हें फिटनेस के मामले में होना चाहिए।"

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

सलमान बट्ट के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि भारतीय खिलाड़ी पर किसी पाकिस्तानी का कटाक्ष भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वहीं, अगर भारत और बांग्लादेश के बीच चटोग्राम टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में पंत उस समय क्रीज पर आए थे जब भारत 48/3 के स्कोर पर था। उन्होंने इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाज़ों पर जवाबी आक्रमण किया और 45 गेंदों पर 46 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। पंत के अलावा चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के महत्वपूर्ण योगदान ने भारत को बोर्ड पर 404 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की।

Advertisement

Advertisement