जब ऐसा लग रहा था कि इस बार का पाकिस्तान सुपर लीग का सीज़न बिना किसी विवाद के पूरा हो जाएगा, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने इस लीग को एक बार फिर से कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। इस बार इस विवाद की वजह ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर हैं।
फॉल्कनर पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्होंने ये लीग छोड़ दी है। फॉल्कनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सुपर लीग पर उनकी पेमेंट का भुगतान नहीं करने का इल्जाम लगाया है। इसके साथ ही ये भी पता चला है कि फॉल्कनर ने होटल स्टाफ के साथ भी बदतमीजी की थी। अब इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का भी रिएक्शन आ गया है।
बट्ट ने फॉल्कनर को जमकर फटकार लगाई है और कहा है कि उनके खिलाफ पुलिस केस बनाना चाहिए था और कस्टडी में रखा जाना चाहिए था। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “पता नहीं उसने सस्ता नशा किया हुआ था या क्या। उसके इल्ज़ाम स्टुपिडिटी की हद से भी पार हैं। उसने अपना हेलमेट एक झूमर पर फेंक दिया और होटल की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बदसलूकी भी की। मेरे हिसाब से जेम्स फॉल्कनर को दो दिन की हिरासत में लेना चाहिए था।"