Salman Khan finds MS Dhoni as the most Dabangg player in cricket (CRICKETNMORE)
मुंबई, 17 दिसम्बर | सुपरस्टार सलमान खान के पसंदीदा क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी हैं। स्टार स्पोर्ट्स के प्री-शो नेरोलेक क्रिकेट लाइव पर रविवार को सलमान ने बल्लेबाज केदार जाधव के साथ अपने लगाव के बारे में बात की और बताया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी की 'दबंग' शैली की कितनी तारीफ करते हैं।
सलमान ने कहा, "मैं केदार जाधव को व्यक्तिगत रूप से भी जानता हूं, वहीं मेरे पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी हैं। वह दबंग खिलाड़ी हैं।"
सलमान के साथ उनके सह कलाकार व दबंग की अगली कड़ी में खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता किच्छा सुदीप भी थे। इस दौरान सुदीप ने कहा, "मेरा पसंदीदा खिलाड़ी वो होता है, जो खेल वाले दिन अच्छा प्रदर्शन करता है।"