रियो ओलंपिक 2016 ()
जून 6, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): 5 से 21 अगस्त तक ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में शुरू हो रहे रियो ओलंपिक 2016 को लेकर भारत में पहले से ही विवादों साया मंडरा रहा था, कभी बालीवुड स्टार सलमान खान के सद्भावना राजदूत बनाए जाने को लेकर योगेश्वर दत्त की नाराजगी तो कभी सुशील कुमार को ओलंपिक कोटा नही दिए जाने पर विवाद उठता रहा।
मगर इन सब के बीच खुद सलमान खान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर सवाल खड़े किए हैं। सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनके राजदूत बनाए जाने पर जितने सवाल खड़े किए गए उतना सचिन तेंदुलकर या फिर रहमान के साथ नही हुआ।
सलमान के मुताबिक सचिन तेंदुलकर या ए. आर रहमान के राजदूत बनाए जाने के वक्त मीडिया को वैसा ही बखेड़ा खड़ा करना था, जितना कि मेरे वक्त किया गया था। ऐसा क्यों नही हुआ।