ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान औऱ विकेटकीपर सैम बिलिंग्स(Sam Billings) ने मंगलवार (6 अगस्त) को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) का कैच पकड़ने का आसान सा मौका गंवा दिया क्योंकि उन्हें पता ही नही चला कि गेंद कहां गई।
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पारी की 49वीं गेंद पर नाथन एलिस के खिलाफ सॉल्ट रिवर्स स्वीप खेलने गए। लेकिन ठीक से संपर्क नहीं हुआ और गेंद कंधे पर लगकर ऊपर हवा में उछल गई। जिसके विकेटकीपर बिलिंग्स अपने पीछे की तरफ मुड़े देखने के लिए गेंद कहां गई है, लेकिन गेंद उनके आगे की तरफ ही थी। गेंद जमीन से टकराने के बाद वापस स्टंप की तरफ आई औऱ सामने से गेंदबाज को आता देखे सॉल्ट ने इस गेंद पर रन चुराने का मन बदल दिया।
बिलिंग्स के पास इस गेंद पर कैच आउट और रनआउट, तोनों तरह से सॉल्ट को पवेलियन भेजने का मौका था। लेकिन वह गेंद को सही समय पर ढूंढ ही नहीं पाए। इस घटना के बाद बिलिंग्स हंसते हुए नजर आए।