Sam Curran Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 29वां मुकाबला बीते सोमवार, 25 अगस्त को ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया था जहां इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने सिर्फ एक विकेट चटकाकर भी आदिल राशिद (Adil Rashid) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में सैम करन ने ओवल इनविंसिबल्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए लंदन स्पिरिट के खिलाफ 20 गेंदों पर सिर्फ 30 रन देकर 1 विकेट झटका। उन्होंने विपक्षी टीम के सबसे एक्सपीरियंस बल्लेबाज़ों में से एक ओली पोप को विल जैक्स के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो कि 5 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए।
इसी के साथ अब सैम करन द हंड्रेड के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 36 मैचों में 45 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद को पछाड़ा है जिन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में अब तक नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए 38 मैचों में 44 विकेट चटकाए।