Advertisement
Advertisement
Advertisement

22 साल के सैम कुरेन ने धड़कन रोक देने वाली पारी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

भारत ने दिल की धड़कन रोक देने वाले तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 7 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 329 रनों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 28, 2021 • 23:54 PM
Cricket Image for 22 साल के सैम कुरेन ने धड़कन रोक देने वाली पारी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Cricket Image for 22 साल के सैम कुरेन ने धड़कन रोक देने वाली पारी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने दिल की धड़कन रोक देने वाले तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 7 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 329 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट 168 रनों पर ही गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद 22 साल के सैम कुरेन (Sam Curran) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अन्य निचेल क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर इंग्लैंड को लक्ष्य के बेहद करीब लेकर गए लेकिन जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके।

Trending


कुरेन ने 83 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

एक वनडे मैच में आठवें नंबर पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने ही जून 2016 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी। वहीं नाथन कूल्टर-नाइल ने जून 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन बनाए थे।

इंग्लैंड भले ही यह मुकाबला हार गई हो लेकर कुरेन को उनकी एतेहासिक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Cricket Scorecard

Advertisement