'मैं वहीं वापस आ गया हूं, जहां से ये सब शुरू हुआ था'-सैम करन
आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में सैम कर्रन ने इतिहास रच दिया। पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.50 करोड़ रु खर्च करके अपनी टीम में खरीदा। अब उनका रिएक्शन भी सामने आया है।
आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने इतिहास रच दिया। शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें टूर्नामेंट के लिए ऑक्शऩ में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा, ये रकम टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी एक खिलाड़ी पर खर्च की गई सबसे ज्यादा रकम है।
करन के लिए एमआई, सीएसके, आरआर, एलएसजी और पंजाब के बीच जबरदस्त बोली लगाई गई लेकिन आखिरकार पंजाब की टीम ने बाजी मार ली। पंजाब द्वारा खरीदे जाने के बाद करन का भी रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है।
Trending
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए करन ने लिखा, 'मैं वहीं वापस आ गया हूं, जहां से ये सब शुरू हुआ था।'
Back to where it all started! Looking forward to it https://t.co/1lpsK8fX4V
— Sam Curran (@CurranSM) December 23, 2022
करन के इस ट्वीट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, आपको बता दें कि करन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन पर भी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी द्वारा बड़ी बोली लगाई गई और आईपीएल इतिहास में वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा। इस ऑक्शऩ से पहले साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल में सबसे महंगे बिके थे। उन्हें 2021 की ऑक्शऩ में 16.25 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने साइन किया था।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
इस बीच, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को लखनऊ और सनराइजर्स के साथ कड़ी बोली लगाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ में खरीदा और ओडियन स्मिथ और सिकंदर रजा को क्रमश: गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स ने 50-50 लाख रुपये में लिया। इस दौरान हैरानी तब हुई जब किसी भी टीम ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।