आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने इतिहास रच दिया। शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें टूर्नामेंट के लिए ऑक्शऩ में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा, ये रकम टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी एक खिलाड़ी पर खर्च की गई सबसे ज्यादा रकम है।
करन के लिए एमआई, सीएसके, आरआर, एलएसजी और पंजाब के बीच जबरदस्त बोली लगाई गई लेकिन आखिरकार पंजाब की टीम ने बाजी मार ली। पंजाब द्वारा खरीदे जाने के बाद करन का भी रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए करन ने लिखा, 'मैं वहीं वापस आ गया हूं, जहां से ये सब शुरू हुआ था।'
Back to where it all started! Looking forward to it https://t.co/1lpsK8fX4V
— Sam Curran (@CurranSM) December 23, 2022