सैम कुरेन ने खोया आपा,1 ओवर में 20 रन खाने के बाद गुस्से में कैमरामैन को दिया धक्का, देखें VIDEO
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran) रविवार (15 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। कुरेन ने इस मैच में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी की बिना कोई विकेट लिए 11.50
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran) रविवार (15 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। कुरेन ने इस मैच में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी की बिना कोई विकेट लिए 11.50 की इकॉनमी से 46 रन लुटाए। इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में वह सबसे महंगे गेंदबाज रहे। कुरेन ने अफगानिस्तान की पारी के दौरान फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी काफी आलोचना हो रही है।
अफगानिस्तान के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पारी के नौंवे ओवर में सैम कुरेन पर जमकर बरसे और उनके खिलाफ एक छक्का औऱ दो चौके जड़े। कुरेन अपने इस ओवर में 20 रन लुटाए।
Trending
निराश कुरेन ने अगले ओवर में बाउंड्री लाईन पर फील्डिंग के दौरान ऐसी हरकत की, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरसअल उस ओवर में कैमरामैन क्लोज अप शॉट के लिए कुरेन के आया। अपने ओवर से निराश कुरेन ने कैमरामैन को पीछे की तरफ छक्का दे दिया।
Very Very Bad behavior from Sam Curran
— Asmar Hassan (@AsmarHassan20) October 15, 2023
Shame on you This behavior not suits to
a sports man#CWC23#CWC23#INDvsPAK#INDvsPAK#INDvsPAK | #PAKvIND | #PAKvsIND#INDvsPAK #PAKvIND!#INDvsPAKINDvPAK #ODIWorldCup2023 #ICCWorldCup2023 #INDvsPAK#IndiaVsPakistan #Abhiya pic.twitter.com/C5tNxbjlfV
कुरेन इंग्लैंड के पहले मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में उनके खाते में सिर्फ एक विकेट आया।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। अफगानिस्तान की शुरूआत शानदार रही और गुरबाज ने इब्राहिम जादरान (28) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 114 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान की पारी थोड़ी लड़ख़ड़ाई, लेकिन फिर भी टीम ने 49.5 ओवर में 284 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80 रन औऱ इकराम अलिखिल ने 58 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।