समर्थ व्यास ने तूफानी दोहरा शतक ठोककर रोहित-सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल (Image Source: Twitter)
सौराष्ट्र के बल्लेबाज समर्थ व्यास (Samarth Vyas Double Century) ने रविवार (13 नवंबर) को मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ग्राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। समर्थ ने 152.67 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों में 200 रन की पारी खेली। अपने दोहरे शतक के दौरान उन्होंने 20 चौके औऱ 9 छक्के जड़े, यानी अपनी 134 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बना डाले।
समर्थ 50 ओवर में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा,शिखऱ धवन,पृथ्वी शॉ, वीरेंद्र सहवाग, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और केवी कौशल ने यह कारनामा किया था।
समर्थ ने सौऱाष्ट्र के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।