एशिया कप 2025 सुपर-4 मकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद फिर वही नज़ारा देखने को मिला। तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने के बाद हाथ मिलाए बिना ही सीधे ड्रेसिंग रूम की राह पकड़ ली। मैच के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली।
रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या बिना हैंडशेक किए सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। भारत ने ग्रुप स्टेज में भी ऐसा ही किया था, जब सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने जीत के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बजाय सीधा डगआउट की ओर रुख किया था।
मैच में दोनों टीमों के बीच काफी तकरार देखने को मिली। शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी आमने-सामने आ गए, वहीं अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच भी शब्दों की जंग हुई। ऐसे में मुकाबले के बाद भी खिलाड़ियों के बीच दूरी बनी रही।