CSK को मिल ही गया अंबाती रायडू का रिप्लेसमेंट! 8.40 करोड़ का ये बल्लेबाज़ ठोक चुका है तिहरा शतक (Sameer Rizvi)
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बैटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने पिछले साल आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। यानी अब वो आगामी आईपीएल (IPL 2024) में नज़र नहीं आएंगे। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को उनकी रिप्लसमेंट की तलाश थी जो कि 20 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज़ पर आकर समाप्त हुई है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ समीर रिजवी (Sameer Rizvi) की जिसे सुपर किंग्स अंबाती रायडू की रिप्लसमेंट के तौर पर देख रही है। रिजवी ने हाल ही में सी.के.नायडू ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के लिए बैटिंग करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 266 गेंदों पर 312 रन बनाए हैं।
माइकल हसी भी हुए प्रभावित