Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: संजू सैमसन,स्टीव स्मिथ के तूफानी अर्धशतकों से राजस्थान रॉयल्स ने CSK को दिया 217 रनों का लक्ष्य

संजू सैमसन (Sanju Samson) और कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को यहां के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईपीएल के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 22, 2020 • 21:46 PM
Sanju Samson and Steve Smith
Sanju Samson and Steve Smith (BCCI)
Advertisement

संजू सैमसन (74) और कप्तान स्टीव स्मिथ (69) की बेहतरीन शतकीय साझेदारी के बाद जोफ्रा आर्चर की आखिरी ओवर में खेली गई तेज पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को आईपीएल-13 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। यह इस सीजन में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।

सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की रनगति धीमी हो गई और टीम विकेट भी लगातार खोने लगी, लेकिन अंतिम ओवर में जोफ्रा आर्चर के कमाल ने सारी कसर पूरी कर दी और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। आर्चर ने आठ गेंदों पर 27 रन बनाए।

Trending


लुंगी नगिदी द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में आर्चर ने चार गेंदों पर चार छक्के लगाए। लग रहा था कि वह छह छक्के मार ही देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

राजस्थान ने अपना पहला विकेट आईपीएल पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल के रूप में खोया। छह रन बनाने वाले यशस्वी का कैच दीपक चाहर ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा।

लेकिन इसके बाद सैमसन ने आते ही बड़े शॉट्स की बरसात कर दी और महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। यह इस सीजन की पहली शतकीय साझेदारी है।

लुंगी नगिदी की गेंद पर चाहर ने सैमसन का कैच पकड़ उनकी पारी का अंत किया। सैमसन का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 32 गेंदें की पारी में नौ छक्के और सिर्फ एक चौका मारा।

राजस्थान ने इसके बाद डेविड मिलर (0) और रोबिन उथप्पा (5) के विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए।

यहां से राजस्थान ने लय खो दी। उथप्पा के बाद राहुल तेवतिया और फिर रियान पराग भी क्रमश: 10 और छह रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। स्मिथ हालांकि एक छोर पर खड़े रहे।

उनकी पारी का अंत 19वें ओवर में सैम कुरैन ने किया। स्मिथ सीमा रेखा पर केदार जाधव के हाथों लपके गए। स्मिथ ने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना कर चार चौके और चार छक्के लगाए। सैमसन के आउट होने के बाद रनगित में जो कमी आई थी वो आर्चर ने आखिरी ओवर में पूरी कर दी।
 


Cricket Scorecard

Advertisement