संदीप शर्मा ने विराट कोहली को आउट कर के रचा इतिहास,IPL में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे गेंदबाज बने
सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को इस मुकाबले में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए...
सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को इस मुकाबले में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस सीजन के आरसीबी के दो टॉप स्कोरर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया। संदीप ने पहले तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पडिक्कल को बोल्ड किया, फिर पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली को केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही संदीप ने कई खास कीर्तिमान बनाए।
Trending
विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट
संदीप आईपीएल में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सातवीं बार यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को तोड़ा। नेहरा ने आईपीएल में कोहली को 6 बार आउट किया है।
Most dismissals for a batsman vs a bowler in IPL:
7 - Dhoni vs Zaheer Khan
7 - Kohli vs Sandeep Sharma#IPL2020 #RCBvSRH— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 31, 2020पावरप्ले मे 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
संदीप आईपीएल में पावरप्ले में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले संदीप दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच को मिलाकर उनके 51 विकेट हो गए हैं। आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज जहीर खान के नाम है। जहीर ने पहले 6 ओवरों में 52 विकेट हासिल किए हैं। 48 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
Most wickets in first 6 overs in IPL:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 31, 2020
52 - Zaheer Khan
51 - SANDEEP SHARMA
48 - Bhuvneshwar
45 - Umesh Yadav
44 - Dhawal Kulkarni#IPL2020 #RCBvSRHसनराइजर्स हैदराबाद इस शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को बहुत मजबूती मिली है।