Sandeep Sharma and Virat Kohli (Image Credit: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को इस मुकाबले में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस सीजन के आरसीबी के दो टॉप स्कोरर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया। संदीप ने पहले तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पडिक्कल को बोल्ड किया, फिर पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली को केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही संदीप ने कई खास कीर्तिमान बनाए।
विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट