Sania Mirza and husband Shoaib Malik chills with Zaheer Khan, Ashish Nehra ()
19 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर और उनके पति शोएब मलिक इन दिनों छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। सानिया विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने लंदन में थी, लेकिन इसमें वह आगे के स्टेज में पहुंचने में असफल रहीं।
जिसके बाद सानिया और शोएब ने अपने दोस्तों के साथ मस्ती की। जिसमें टीम इंडिया के क्रिकेटर आशीष नेहरा और जहीर खान मौजूद थे।
सानिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिस पर लिखा हुआ है 'लंदन नाइट्स.'। इस फोटो में जहीर खान औक उनती मंगेतर और एक्टयर सागरिका घाटगे, आशीष नेहरा, शोएब मलिक, सानिया मिर्जा, अजहर महमूद, के अलावा बॉलीवुड एक्टटर हरमन बावेजा और अन्यर लोग भी नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को बताया वर्ल्ड का बेस्ट बल्लेबाज