रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 के लिए संजय बंगार (Sanjay Bangar) को हेड कोच नियुक्त किया है। वह माइक हेसन (Mike Hesson) की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। हेसन आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन बने रहेंगे। हेसन ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान हेड कोच पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली थी।
आरसीबी में अपनी नई भूमिका के बारे में बोलते हुए, बांगर ने कहा, "मुख्य कोच की क्षमता में इस तरह के एक महान फ्रेंचाइजी की सेवा करने का यह एक बड़ा अवसर है। मैंने टीम में कुछ असाधारण और प्रतिभाशाली सदस्यों के साथ काम किया है। आईपीएल मेगा ऑक्शन और इसके बाद के सीजन के साथ बहुत काम करने की जरूरत है, लेकिन मुझे यकीन है कि प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ के निरंतर समर्थन के साथ, हम कर सकते हैं।"
भारत के लिए 12 टेस्ट औऱ 15 वनडे खेल चुके बांगर ने कई टीमों में कोच की भूमिका में रह चुके हैं। 2010 में आईपीएल मे वह कोच्चि टस्कर्स के बल्लेबाजी कोच बने थे। इसके बाद 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के असिस्टेंट कोच रहे, इस सीजन में ही वह डैरेन लैहमन की जगह हेड कोच बने थे और पंजाब की टीम फाइनल तक पहुंची थी।