संजय बांगर ने चुनी मौजूदा क्रिकेटर्स की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन, जो रूट समेत कई स्टार खिलाड़ियों को किया (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर(Sanjay Bangar) ने मौजूदा क्रिकेटर्स की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन चुनी है। बांगर ने संन्यास ले चुके डेविड वॉर्नर को जगह दी है, लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को जगह दी है। राव पॉडकास्ट पर बात करते हुए चुनी गई अपनी इस टीम में बांगर ने सात भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।
बांगर ने रोहित शर्मा औऱ डेविड वॉर्नर को टीम के ओपनर के तौर पर चुना है। इसके बाद केन विलियमसन और विराट कोहली हैं। ऋषभ पंत को उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है। बेस्ट स्टोक्स के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलारउंडर हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।
टीम के तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जोश हेजलवुड हैं।