क्या भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4-0 से हरा पाएगा। इस पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा है कि यह एक दूर का सपना है। ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने दम पर क्वालीफाई करना है तो ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा।
मांजरेकर ने कहा कि, "4-0, एक दूर का सपना, बस एक समय में एक कदम उठाएं और पहले कुछ कदम, जो कि पर्थ में है और अगला एडिलेड में, भारत की सबसे कठिन परीक्षा होने जा रही है। हमें शानदार सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली में से एक की जरूरत है। भारत के लिए समस्या यह है कि पिछले कुछ सालों में जो गेंदबाजी उनकी बड़ी ताकत रही है, उसमें शमी की कमी है।"
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है। अब वो रोहित शर्मा की कप्तानी में हैट्रिक लगा पाएंगे या नहीं इस पर थोड़ा संकट के बादल छा रहे है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत को हाल ही में अपने घर न्यूज़ीलैंड के हाथों 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है। हालांकि भारत वापसी करना जानती है और वो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में तीसरी बार मात दे सकते है।