लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का अनुमान लगाया है। उन्होंने साफ किया कि भले ही पिच हरी घास वाली हो, फिर भी टीम इंडिया चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ नहीं उतरेगी। मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को तय माना है और एक तेज गेंदबाज को बाहर बैठने का सबसे संभावित विकल्प बताया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले चर्चाएं तेज़ हैं कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी। इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने अपनी राय दी है और बताया है कि जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है, लेकिन इसका खामियाजा एक तेज़ गेंदबाज़ को भुगतना पड़ेगा।
मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के साथ बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि एक तेज़ गेंदबाज़ बाहर होगा। जब तक लॉर्ड्स की पिच बेहद हरी नहीं होती। हमने पहले भी देखा है कि जब सूरज निकलता है तो हरी पिच भी सूख जाती है। ऐसे में टीम इंडिया चार पेसरों के साथ नहीं जाएगी।" उन्होंने कहा, "बुमराह, सिराज और आकाश दीप तीन तेज़ गेंदबाज़ होंगे। प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है। ये एकमात्र बदलाव हो सकता है।"