फैन ने कहा , धोनी की आलोचना करने से डरते है संजय मांजरेकर और उनके साथी कमेंटेटर; मिला ये जवाब
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ है। इस बार एक फैन ने उन्हें ट्विटर पर यह कहा है की वो और उनके साथी कमेंटेटर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ है। इस बार एक फैन ने उन्हें ट्विटर पर यह कहा है की वो और उनके साथी कमेंटेटर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी की आलोचना करने से डरते है।
18 अक्टूबर(शनिवार) को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह के मैदान पर हुए मैच में दिल्ली की टीम ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया।
Trending
इस मैच में आखिरी के ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और तब चेन्नई के कप्तान धोनी ने जडेजा को गेंद थमाई। तब दिल्ली के तरफ से दो बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे। जडेजा को गेंदबाजी देने का कारण यह भी था कि ड्वेन ब्रावो चोटिल होकर मैदान से बाहर जा चुके थे।
इस फैसले को लेकर मांजरेकर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि दो बाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने जडेजा से अच्छा विकल्प कर्ण शर्मा होते और सीएसके ने जडेजा को गेंद देकर गलती की।
मांजरेकर ने लिखा, "जब मैदान पर दो बाएं हाथ के बल्लेबाज हो तो यह मेरे लिए एक साधारण सा विकल्प है कि मैं जडेजा के बदले कर्ण शर्मा को गेंद दूंगा। एक लेग स्पिनर गूगली फेंक कर गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाज से दूर लेकर जा सकता है और साथ में उन्हें एक्सट्रा बाउंस भी मिलता है लेकिन ये सीएसके के तरफ से एक बड़ी गलती है।"
With two left handed batsmen at the crease, for me it was a simple choice. Karn Sharma over Jadeja. A wrist spinner can get the ball (googly)to go away from the left handed batsman & wrist spinner gets extra bounce too. Costly mistake from CSK.#CSKvDC
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 18, 2020
इसके बाद ट्विटर पर एक क्रिकेट फैन ने ट्वीट करते हुए मांजरेकर को आड़े हाथ लिया और कहा कि थोड़ी देर पहले जब उन्होंने श्रेयस अय्यर की आलोचना करनी थी तो उन्होंने उसमें दिल्ली के कप्तान का नाम लिखा था लेकिन जब धोनी के लिए ट्वीट किया तो उसमें धोनी का नाम नहीं लिखा क्योंकि ना सिर्फ मांजरेकर बल्कि उनके सभी साथी कमेंट्री पैनल वाले धोनी से डरते है।
इसके बाद संजय मांजरेकर ने इस फैन को जवाब देते हुए कहा कि जब वो बोल रहे है कि सीएसके की गलती है मतलब उसमें धोनी भी शामिल है। और अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने बोला था तो उसमें पूरी दिल्ली कैपिटल्स का नाम नहीं ले सकते थे।
संजय मांजरेकर ने लिखा, " सर जब मैं ये कहता हूँ कि सीएसके से एक भारी गलती हुई है इसका क्या मतलब है? क्या इसमें धोनी का नाम नहीं आता? और रही बात अय्यर की तो मैंने उन्हें बल्लेबाजी को लेकर ट्वीट किया था। क्या मैं वहां दिल्ली कैपिटल्स का नाम ले सकता हूँ। क्या मैं धोनी की आलोचना करने से डरता हूँ? यहां ट्विटर पर हमारे दोस्त ही इस बात का जवाब दे सकते है।"
Sir when I say, costly mistake by CSK, what’s the inference? Is it not Dhoni?
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 18, 2020
And with Iyer, it was his batting I was specifically talking about, can’t say DC there can I?
Am I scared to criticise Dhoni? May be our friends here on Twitter could answer that. https://t.co/QaXKI7M5XR