'गौतम गंभीर को प्रेस से दूर रखना चाहिए', मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बेबाकी से कई मुद्दों पर बात की।
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान गंभीर ने बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए। हालांकि, गंभीर का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करने का तरीका पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वो गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए ना भेजा करें।
मांजरेकर ने गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास मीडिया से बात करने के लिए 'सही आचरण नहीं है'। मांजरेकर की ये टिप्पणी गौतम गंभीर द्वारा आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत की 0-3 से शर्मनाक हार के बारे में प्रेस के सवालों का बहादुरी से सामना करने के कुछ घंटों बाद आई है।
Trending
मांजरेकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा। बीसीसीआई के लिए उन्हें इस तरह की जिम्मेदारियों से दूर रखना समझदारी होगी, उन्हें पर्दे के पीछे काम करने देना चाहिए। उनके पास बातचीत करते समय न तो सही व्यवहार है और न ही सही शब्द। रोहित और अगरकर, मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर खिलाड़ी हैं।"
Sanjay Manjrekar wants Gautam Gambhir to stop from doing press conferences! pic.twitter.com/rmPbTJ0sJd
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 11, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मांजरेकर के इस बयान के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या गंभीर कोई जवाबी प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं। वहीं, गंभीर ने विराट कोहली की आलोचना करने पर रिकी पोंटिंग पर भी निशाना साधा। पोंटिंग पर निशाना साधते हुए गंभीर ने कहा कि पोंटिंग का इंडियन क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को देखना चाहिए। इसके साथ ही गंभीर ने सीनियर बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी आगे भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।