'कम से कम 3 बल्लेबाज़ और 3 गेंदबाज़ों का चुनाव होना चाहिए' पूर्व क्रिकेटर ने दी सेलेक्टर्स को सलाह
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर यह चाहते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम में बदलाव हों और नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब लगातार भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव होने पर चर्चाएं हो रही है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी अपना मत रखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं को यह सलाह दी है कि अब उन्हें कम से कम तीन नए बल्लेबाज़ों और इतने ही नए गेंदबाज़ों को टीम में जगह देनी चाहिए। मांजरेकर का कहना है कि अब वह समय आ गया जब चयनकर्ताओं को डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन का इनाम देना होगा।
संजय मांजरेकर ने एक जानी मानी वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड गेमचेंजर रहे। वह दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा टी-20 क्रिकेट नहीं खेलते हैं। यही वजह है कि हमको ऐसे खिलाड़ी खोजने होंगे, जो थके नहीं या उनको आईपीएल और टेस्ट क्रिकेट के बीच एडजस्टमेंट ना करना पड़ा। यह समय है कि हम घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्लेयर्स को उनके प्रदर्शन का इनाम दें।'
Trending
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, 'सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि सेलेक्टर्स को ऐसे खिलाड़ियों को भी चुनना चाहिए, जो भविष्य में दमदार टेस्ट प्लेयर बनने के काबिल हों और विदेशी धरती पर जाकर बढ़िया प्रदर्शन कर सकें। मैं चाहता हूं कि कम से कम तीन नए बल्लेबाज और तीन नए गेंदबाजों को मौका दिया जाए।'
बता दें कि अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है जहां इन दोनों ही टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर पर कुछ युवा चेहरों को मौका मिल सकता है। टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को भी ड्रॉप किया जा सकता है जिनकी जगह यशस्वी जायसवाल टीम में शामिल हो सकते हैं।