आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों की घोषणा हो चुकी है इसमें पहली टीम लखनऊ की है। इस टीम को संजीव गोयनका की है। दूसरी टीम के तौर पर अहमदाबाद की है जिसे सीवीस कैपिटल ने खरीदा है।
साल 2016 और 2017 में भी गोयनकी की एक टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स थी जो साल 2017 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार गई थी। गोयनका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो आईपीएल में फिर से आने के बाद बेहद खुश हैं और वो लखनऊ शहर को तरजीह देना चाहते थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए गोयनका ने बातों-बातों में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई पर भी निशाना साधा और कहा," यह सिर्फ एक शुरुआत है। हमारी सोच है कि एक एसी टीम चुनी जाए जो टूर्नामेंट जीत सकती है। अगर याद हो तो राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम साल 2017 का फाइनल मुंबई के हाथों हार गई थी और हमें अभी भी अपने काम को अंजाम देना है।"