विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन की तूफानी पारी, ठोक दिया दोहरा शतक, केवल 129 गेंद पर बनाए इतने सारे रन
12 अक्टूबर। विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में केरल की तरफ से खेलते हुए संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ कमाल कर दिया है। संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया। लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक
12 अक्टूबर। विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में केरल की तरफ से खेलते हुए संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ कमाल कर दिया है। संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया। लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले संजू सैमसन भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
संजू सैमसन से पहले ऐसा कमाल का कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा (2 दफा), कर्ण कौशल ने किया है। केरल के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने 212 रनों की नाबाद पारी खेली। विजय हजारे ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है। सैमसन ने 129 गेंद पर 212 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 12 छक्के और 21 चौके शामिल रहे।
Trending
संजू सैमसन के अलावा सचिन बेवी ने भी शतकीय पारी खेली। सचिन बेवी ने 127 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन की रिकोर्डतोड़ पारी के दम पर केरल ने गोवा के खिलाफ 50 ओवर में 3 विकेट पर 377 रन बनाए।
Sanju Samson converts his maiden List A ton to a double hundred.
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) October 12, 2019
His 212* v Goa is the highest score in Vijay Hazare Trophy.
6th Indian to score List A 200.
Indians to score List A 200:
Sachin Tendulkar
Virender Sehwag
Rohit Sharma
Shikhar Dhawan
Karn Kaushal
Sanju Samson