केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू सैमसन का तूफानी फॉर्म जारी है। एक के बाद एक बड़ी पारियां खेलकर उन्होंने एशिया कप से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट को मुश्किल में डाल दिया है। सवाल ये है कि जब गिल और अभिषेक की जोड़ी तय मानी जा रही है, तो सैमसन को कहाँ फिट किया जाएगा।
एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन लगातार शानदार फॉर्म में हैं। गुरुवार(28 अगस्त) को केरल क्रिकेट लीग 2025 के मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए तिरुवनंतपुरम रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने फिर से आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 37 गेंदों में 62 रन ठोके। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के निकले।
Sanju Samson is on fire in KCL pic.twitter.com/A2OPeIwdcG
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 28, 2025
सैमसन ने पारी की शुरुआत साथी ओपनर विनोद मनोहरन के साथ की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़ दिए। हालांकि मनोहरन के आउट होने के बाद टीम 79/2 पर थोड़ी मुश्किल में दिखी, लेकिन सैमसन ने विकेटकीपर निखिल थोट्टाथ के साथ मिलकर 48 रनों की पार्टनरशिप निभाई। आखिरकार 15वें ओवर में अभिजीत प्रवीन ने उन्हें चलता किया।