संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की T20I सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ दिया। ये T20I में उनका लगातार दूसरा शतक है। इसी के साथ संजू T20I में लगातार शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
संजू ने SA के खिलाफ 50 गेंद में 7 चौको और 10 छक्कों की मदद से 107 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 47 गेंद में शतक जड़ दिया। संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा संजू ने कुछ और रिकार्ड्स भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते हुए बनाये है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।
विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक शतक (फुल मेंबर टीमों के बीच)
Most Centuries by Wicketkeepers
— (@Shebas_10dulkar) November 8, 2024
(among full member teams)
TEST - Adam Gilchrist (17)
ODI - K Sangakkara (23)
T20I - Sanju Samson (2)*#INDvSA