Advertisement

संजू सैमसन: जब टी20 वर्ल्ड कप आता है तब वनडे में चुने जाते हैं, जब ODI वर्ल्ड कप आता है तब टी20 में

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने वनडे क्रिकेट में 66.0 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं बावजूद इसके उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है।

Advertisement
Cricket Image for Sanju Samson Being Ignored By Rohit Sharma And Hardik Pandya
Cricket Image for Sanju Samson Being Ignored By Rohit Sharma And Hardik Pandya (Sanju Samson)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 21, 2023 • 11:25 AM

Sanju Samson: टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कहा था- 'संजू सैमसन पीछे से अच्छा कर रहा है। अगर हम उसको टीम में सिलेक्ट नहीं करते तो ट्विटर पर हमें लोग उड़ा देते हैं।' वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री ने कहा था, 'संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को कम से कम 10 मैच हर हाल में देना चाहिए।' बहरहाल, इन सबके इतर संजू सैमसन ऐसे बदनसीब खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम इंडिया मे खेलने के ना के बराबर मौके मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड का ऐलान हुआ जिसमें संजू सैमसन का नाम गायब था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 21, 2023 • 11:25 AM

किसी भी कप्तान द्वारा नहीं किया गया सपोर्ट: संजू सैमसन के केस में कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प है। सीधे शब्दों में समझें कप्तान चाहे धोनी हों या विराट कोहली या रोहित शर्मा या फिर हार्दिक पांड्या संजू सैमसन को अब तक किसी भी कप्तान द्वारा बैक नहीं किया गया है। आलम ये है कि साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस 28 साल का खिलाड़ी ने अबतक केवल 11 वनडे और 17 टी20 मैच ही खेले हैं।

Trending

ईशान किशन पर मेहरबान है कप्तान और टीम इंडिया का मैनेजमेंट: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले 15 वनडे मैचों में केवल 1 मैच में ही रन बना पाए हैं (बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक)। ऐसे में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया के स्कवॉड में जगह मिल रही है लेकिन, संजू सैमसन लगातार पक्षपात का शिकार हो रहे हैं।

गजब ही खेल हो रहा है संजू सैमसन के साथ: जब टी20 वर्ल्ड कप आना था तब विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को वनडे टीम में चुना जा रहा था और अब जब वनडे वर्ल्ड कप आना है तब संजू सैमसन को टी20 टीम से निकालकर ज्यादातर वनडे टीम में चुना जा रहा है। आप को ये जानकर हैरानी होगी कि संजू सैमसन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2015 में टीम इंडिया में आए और अबतक खेल रहे हैं लेकिन, आजतक उन्हें एकबार भी आईसीसी ट्रॉफी खेलने का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: 'क्या महिला टीम में लड़कों को खेलने की अनुमति मिल गई', पूजा वस्त्राकर को देखकर आ रहे हैं ऐसे कमेंट

वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन ने उगली है आग: वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 11 ODI मैच में 66.0 की औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। संजू सैमसन की टीम इंडिया में बैटिंग पोजिशन स्थिर नहीं रही है। टॉपर ऑर्डर के बल्लेबाज संजू सैमसन को ज्यादातर मौकों पर लोवर ऑर्डर में ही खेलने का मौका मिला है।

Advertisement

Advertisement