Sanju Samson: टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कहा था- 'संजू सैमसन पीछे से अच्छा कर रहा है। अगर हम उसको टीम में सिलेक्ट नहीं करते तो ट्विटर पर हमें लोग उड़ा देते हैं।' वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री ने कहा था, 'संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को कम से कम 10 मैच हर हाल में देना चाहिए।' बहरहाल, इन सबके इतर संजू सैमसन ऐसे बदनसीब खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम इंडिया मे खेलने के ना के बराबर मौके मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड का ऐलान हुआ जिसमें संजू सैमसन का नाम गायब था।
किसी भी कप्तान द्वारा नहीं किया गया सपोर्ट: संजू सैमसन के केस में कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प है। सीधे शब्दों में समझें कप्तान चाहे धोनी हों या विराट कोहली या रोहित शर्मा या फिर हार्दिक पांड्या संजू सैमसन को अब तक किसी भी कप्तान द्वारा बैक नहीं किया गया है। आलम ये है कि साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस 28 साल का खिलाड़ी ने अबतक केवल 11 वनडे और 17 टी20 मैच ही खेले हैं।
ईशान किशन पर मेहरबान है कप्तान और टीम इंडिया का मैनेजमेंट: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले 15 वनडे मैचों में केवल 1 मैच में ही रन बना पाए हैं (बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक)। ऐसे में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया के स्कवॉड में जगह मिल रही है लेकिन, संजू सैमसन लगातार पक्षपात का शिकार हो रहे हैं।

