ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए संजू सैमसन का सेलेक्शन ना होने से उनके फैंस काफी हताश हैं। यहां तक कि कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर ने भी संजू को सेलेक्ट ना करने पर अपनी भड़ास निकाली। इन सबके बीच हर फैन संजू सैमसन का रिएक्शन जानना चाहता था और आखिरकार अपना सेलेक्शन ना होने के बाद संजू का पहला रिएक्शन सामने आया है।
संजू ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि दुनिया उन्हें सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर मानती है लेकिन वो इस समय जहां पर हैं वो उससे काफी खुश हैं। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू ने ये भी खुलासा किया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनका काफी साथ दिया।
संजू ने धान्या वर्मा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'लोग मुझे सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन मैं मौजूदा समय में जहां तक पहुंच गया हूं, ये उससे कहीं अधिक है जो मैंने सोचा था। पर मुझे याद है कि रोहित शर्मा पहले या दूसरे व्यक्ति थे जो मेरे पास आए और मुझसे बात की। उन्होंने मुझसे कहा 'अरे संजू, व्हाट्सअप। तुमने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ज्यादा छक्के लगाए। तुम वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हो।' मुझे उनसे बहुत समर्थन मिला।'
Sanju Samson Latest interview #SanjuSamson pic.twitter.com/hJWSrzwr3U
— Joel (@Crickfootboi11) November 23, 2023