Cricket Image for VIDEO : क्या ये कोई उड़ता हुआ पंछी है? बिल्कुल नहीं, ये उड़ता हुआ संजू सैमसन है (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच में मज़बूत पकड़ बना ली है। हालांकि, इस मैच में आकर्षण का केंद्र कप्तान संजू सैमसन द्वारा पकड़ा गया शिखर धवन का शानदार कैच रहा।
संंजू ने शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर का करिश्माई कैच लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। संजू के इस सुपरमैन कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। दिल्ली के इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज को जयदेव उनादकट ने अपना शिकार बनाया।
धवन ने आउट होने से पहले 11 गेंद में 9 रन बनाए और विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे। आपको बता दें कि पिछले मैच में धवन ने शानदार बल्लेबाजी की थी और चेन्नई को पटखनी देने में दिल्ली के लिए अहम योगदान दिया था।