Asia Cup 2025: टूट गया धोनी का T20I रिकॉर्ड, Sanju Samson ने 39 रन की तूफानी पारी खेलकर रच डाला इतिह (Image Source: Twitter)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शुक्रवार (26 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में 23 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका औऱ तीन छक्के जड़े। भले ही सैमसन पचास के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
संजू टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर नौंवे नंबर पर आ गए हैं। सैमसन के अब 48 मैच की 41 पारियों में 55 छक्के हो गए हैं, वहीं धोनी के नाम 98 मैच की 85 पारियों में 52 छक्के दर्ज हैं।