भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रविवार को गक्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । शानदार फॉर्म में चल रहे सैमसन पारी के पहले ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर बिना खाता खोले ही बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
सैमसन साल 2024 में इस फॉर्मेट में चौथी बार जीरो के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे है। भारत के लिए एक साल में सबसे ज़्यादा बार टी-20 इंटरनेशनल में जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड सैमसन ने अपने नाम कर लिया है। सैमसन ने इस लिस्ट में यूसुफ पठान (2009) ,रोहित शर्मा (2018,2022) और विराट कोहली (2024) को पीछे छोड़ा है।
बता दें कि इससे पहले दो टी-20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक लगाए थे और वो ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने थे । इस सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन की तूफानी पारी खेली थी।