100,100,0,0- संजू सैमसन ने SA में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस लिस्ट में ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे
भारत के ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बुधवार (13 नवंबर) को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर...
भारत के ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बुधवार (13 नवंबर) को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मार्को यान्सेन के हाथों सैमसन 0 के स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि दूसरे टी-20 में भी सैमसन पारी के पहले ओवर में ही बिना खाता खोले यान्सेन का शिकार बने। वहीं पहले मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था।
तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
Trending
सैमसन बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह उनके करियर में पांचवीं बार हैं, जब विकेटकीपर के रोल में खेलते हुए वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्होंने इस लिस्ट में ऋषभ पंत (4 बार) को पीछे छोड़ा।
For Indian keepers in T20Is
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 13, 2024
Most ducks
5 - SANJU SAMSON
4 - Rishabh Pant
Most centuries
2 - SANJU SAMSON
(no one with even 1)
Interestingly for Sanju, ALL 5 ducks and ALL 2 centuries are in 2024 itself.#SAvIND
डेविड वॉर्नर की बराबरी की
इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन ने शतक लगाया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भी। वह दूसरे खिलाड़ी हैं, जो इस फॉर्मेट में लगातार दो शतक लगाने के बाद लगातार दो मैच में 0 पर आउट हुए हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 2011 में यह अनचाहा कारनामा किया था।
Century, century, duck, duck in consecutive T20 innings
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 13, 2024
David Warner in 2011
Sanju Samson in 2024
BOTH players have both their ducks against South Africa in South Africa.
BOTH players have at least one century in India.#SAvIND
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसमें तिलव वर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन, वहीं अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 7 विकेट गवाकर 208 रन ही बना पाई। मेजबान टीम के लिए मार्को यान्सेन ने 17 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए।