Advertisement

100,100,0,0- संजू सैमसन ने SA में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस लिस्ट में ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे

भारत के ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बुधवार (13 नवंबर) को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर...

Advertisement
100,100,0,0- संजू सैमसन ने SA में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस लिस्ट में ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे
100,100,0,0- संजू सैमसन ने SA में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस लिस्ट में ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 14, 2024 • 02:44 PM

भारत के ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बुधवार (13 नवंबर) को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मार्को यान्सेन के हाथों सैमसन 0 के स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि दूसरे टी-20 में भी सैमसन पारी के पहले ओवर में ही बिना खाता खोले यान्सेन का शिकार बने। वहीं पहले मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 14, 2024 • 02:44 PM

तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

Trending

सैमसन बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह उनके करियर में पांचवीं बार हैं, जब विकेटकीपर के रोल में खेलते हुए वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्होंने इस लिस्ट में ऋषभ पंत (4 बार) को पीछे छोड़ा। 

डेविड वॉर्नर की बराबरी की

इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन ने शतक लगाया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भी। वह दूसरे खिलाड़ी हैं, जो इस फॉर्मेट में लगातार दो शतक लगाने के बाद लगातार दो मैच में 0 पर आउट हुए हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 2011 में यह अनचाहा कारनामा किया था। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसमें तिलव वर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन, वहीं अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 7 विकेट गवाकर 208 रन ही बना पाई। मेजबान टीम के लिए मार्को यान्सेन ने 17 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए। 

Advertisement

Advertisement