भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने ये शतक 110 गेंद में जड़ा। अपने इस पहले शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वो विराट कोहली के बाद नंबर 3 पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं वो आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा है।
संजू ने 114 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 116 (136) रन की साझेदारी निभाई। तिलक ने 52(77) रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
No.3 Indian batters to Score ODI Century against SA in SA
— (@Shebas_10dulkar) December 21, 2023
Virat Kohli
Sanju Samson*#INDvsSA
First Century for #SanjuSamson in ODIs that too in a series decider
— Radoo (@Chandan_radoo) December 21, 2023
8th Indian ODI Batter to score a century in South Africa
Love you @IamSanjuSamson pic.twitter.com/QAtNcBjk4j
टॉस के समय भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, "पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने से मैं वास्तव में परेशान नहीं हूं। दोनों पारियों के लिए विकेट बराबर होगा और यहां रोशनी काफी देर से आती है। पिछले गेम में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन 40 रन के अंदर 5 विकेट गंवा बैठे। एक बार जब हमें अच्छी शुरुआत मिल जाए, तो हमें उसे गिनना होगा। आज लड़कों के लिए खुद को साबित करने का एक और मौका है. यह पिछले दो की तुलना में काफी बेहतर विकेट लगता है, उम्मीद है कि हम बोर्ड पर खूब रन बना सकेंगे। दो बदलाव चोटिल ऋतुराज की जगह रजत पाटीदार का डेब्यू होगा। कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर आये है।"