हमे एक दिन की छुट्टी लेनी होगी... 112 रनों से हारने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने दिया पहला रिएक्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराकर जयपुर में मुकाबला जीता है। RR की टीम मैच में सिर्फ 59 रन ही बना सकी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 60वें मुकाबले में रविवार (14 मई) को संवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के बड़े अंतर से हराकर मुकाबला जीता। अपने होम ग्राउंड पर सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स की टीम 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए घुटनों पर नज़र आई और 10.3 ओवर में महज 59 रन बनाकर सिमट गई। इस शर्मनाक हार के बाद आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने अब पहला रिएक्शन दिया है।
संजू सैमसन ने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी टीम के टॉप तीन खिलाड़ी काफी रन बना रहे थे। हम पावरप्ले में काफी आक्रमक खेल रहे थे, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि अभी मैच का विश्लेषण करना जल्दबाजी होगी। पावरप्ले में तेजी से खेलना जरूरी है, क्योंकि आप जानते हैं गेंद धीमी और पुरानी हो रही है। इसी तरह से मैंने, जायसवाल और जोस बटलर ने खेला है।'
Trending
सैमसन ने आगे कहा, 'आरसीबी के गेंदबाज़ों को क्रेडिट जाता है। अगर हमें अच्छा पावरप्ले मिलता तो मुझे एक करीबी मैच की उम्मीद थी। मैं सिर्फ बल्लेबाज़ों को आउट होता देखकर यह सोच रहा था कि हम कहां गलत हो गए? मुझे नहीं लगता कि मेरे पास अभी कोई जवाब है। हम सभी आईपीएल के नेचर को जानते हैं। हमने लीग स्टेज में कुछ फनी चीजे देखी हैं। हमें एक दिन की छुट्टी लेनी होगी और धर्मशाला के मैच के बारे में सोचना होगा। मुझे लगता है कि हमें एक मजबूत नोट पर समाप्त करने की जरूरत है। एक टीम के तौर पर हमें इस प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी।'
RR Have surrendered Against RCB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 14, 2023
Full #RRvRCB Scorecard @ https://t.co/8ee2jaxk6f pic.twitter.com/HMtQSBYJ2F
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली हार राजस्थान रॉयल्स को काफी भारी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल गुजरात टाइटंस के साथ टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली टीम अब प्लेऑफ की रेस में काफी पीछे नज़र आ रही है। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से वह सिर्फ 6 में जीत और 7 में हार का सामना कर चुकी है। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में 19 मई शुक्रवार को खेला जाएगा।