Advertisement
Advertisement
Advertisement

जोस बटलर पर आया बड़ा अपडेट, संजू सैमसन ने बताया कब खेलेंगे अगला मैच?

राजस्थान के स्टार ओपनर जॉस बटलर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच नहीं खेला जिसके बाद फैंस ये जानना चाहते हैं कि वो कब टीम में वापसी करेंगे।

Advertisement
जोस बटलर पर आया बड़ा अपडेट, संजू सैमसन ने बताया कब खेलेंगे अगला मैच?
जोस बटलर पर आया बड़ा अपडेट, संजू सैमसन ने बताया कब खेलेंगे अगला मैच? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 14, 2024 • 02:33 PM

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच बेशक राजस्थान रॉयल्स ने जीत लिया लेकिन इस मैच में उन्हें जोस बटलर की कमी साफ खलती दिखी क्योंकि जिस तेज़ शुरुआत की उनकी टीम को दरकार थी वो इस मैच में नहीं मिली। बटलर इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन अब राजस्थान के फैंस ये जानना चाहते हैं कि बटलर अगले मैच के लिए फिट हैं या उन्हें और भी मैचों में बाहर बैठना पड़ेगा?

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 14, 2024 • 02:33 PM

अब इस सवाल का जवाब किसी और ने नहीं बल्कि खुद राजस्थान के कप्तान संजू सैसमन ने दिया है। संजू ने कहा है कि बटलर अगले मैच में खेलने के लिए फिट हैं। बटलर इस समय कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाकर उन्होंने ये बता दिया है कि वो इस सीजन में फिर से अपने पुराने रंग में लौट आए हैं।

Trending

संजू ने मैच के बाद बटलर के बारे में अपडेट देते हुए कहा, “हमारे पास संतुलित शीर्ष और मध्य क्रम है। उस प्रवाह को बाधित करने का कोई मतलब नहीं था। हमने विस्तृत चर्चा की और तनुष कोटियन की जोड़ी यशस्वी जयसवाल के साथ बनाने का फैसला किया। उन्होंने अच्छा खेला और बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें एक गेम के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, क्योंकि जोस बटलर वापसी के लिए लगभग तैयार हैं। वो अगले मैच में खेलेंगे।”

 

Also Read: Live Score

अगर इस मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स को बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 3 विकेट से हरा दिया। ये पंजाब की इस टूर्नामेंट में 5वीं जीत है और उन्हें एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं ये पंजाब की इस टूर्नामेंट में चौथी हार है। वो सिर्फ 2 मैच ही जीत पाए है। पंजाब आठवें पायदान पर है।

Advertisement

Advertisement