‘नमस्ते अंकल’- संजू सैमसन ने जीता दिल, जीत के बाद ध्रुव जुरेल के पिता को लगया गले, देखें Video (Image Source: Twitter)
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है, टीम नौ मुकाबले में आठ जीती है और 16 पॉइंट्स क साथ प्लेऑफ में अपना पहला कदम रख लिया है। शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में राजस्थान ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की।
कप्तान संजू सैमसन ( 33 गेंदों में नाबाद 71) के अलावा राजस्थान की जीत में अहम रोल निभाया ध्रुव जुरेल ने। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जुरेल ने 34 गेंदों में 5 चौकों और छक्कों की मदद से नाबाद नाबाद 52 रन की पारी खेली।
लखनऊ में हुए इस मुकाबले को देखने जुरेल का परिवार भी पहुंचा था। कप्तान सैमसन जीत के बाद के जुरेल के पिता से मिलने पहुंचे, जिसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें जुरेल के पिता से सैमसन गले मिलते हुए दिख रहे हैं।