India Probable XI For 5th T20I vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 5th T20) शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस: भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल के पैर में चोट लगी हुई है यही वज़ह है अहमदाबाद टी20 मुकाबले में वो मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। शुभमन गिल अपनी इसी चोट के कारण लखनऊ टी20 मुकाबले से बाहर हो गए थे। वो मौजूदा समय में अपनी फॉर्म से भी जूझ रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले तीन मैचों में सिर्फ 32 रन बना पाए हैं।
संजू सैमसन की वापसी: शुभमन गिल अगर अहमदाबाद टी20 नहीं खेलते तो ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन की एंट्री हो सकती है। 31 साल का ये बल्लेबाज़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में गज़ब का रिकॉर्ड रखता है और सिर्फ 4 मैचों में 72 की औसत से 216 रन बना चुका है। इस दौरान उन्होंने 194 की स्ट्राइक रेट से तूफानी बैटिंग की और दो शतक भी ठोके। जान लें की वो भारत के लिए 51 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 995 रन बनाए हैं।