संजू सैमसन ने बढ़ा दी थी अफ्रीका की धड़कनें, लेकिन 39वें ओवर की एक गलती से हो गया बंटाधार
लखनऊ में खेला गया पहला टी-20 दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से जीत लिया। इस मैच में संजू सैमसन आखिरी ओवर तक नाबाद रहे लेकिन उनकी 86 रनों की पारी भी भारत को जीत ना दिला पाई।
लखनऊ में खेला गया पहला टी-20 दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से जीत लिया। इस मैच में संजू सैमसन आखिरी ओवर तक नाबाद रहे लेकिन उनकी 86 रनों की पारी भी भारत को जीत ना दिला पाई। इस मैच में भारत को जीत के लिए 40 ओवर में 250 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना पाई।
इस मैच में भारत के लिए श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने शानदार अर्द्धशतक लगाए लेकिन बाकी खिलाड़ियों से साथ ना मिल पाने के चलते भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, आखिरी ओवरों में संजू सैमसन की आतिशबाज़ी के चलते एक समय ऐसा लगा कि संजू भारत को मैच जितवा देंगे लेकिन 39वें ओवर में पूरा मैच बदलकर रख दिया। दरअसल, हुआ ये कि 39वें ओवर में आवेश खान स्ट्राइक पर थे और संजू नॉन स्ट्राइकर छोर पर सिंगल का इंतज़ार कर रहे थे।
Trending
ऐसे में आवेश खान को चाहिए था कि वो पहली ही बॉल पर सिंगल लेकर संजू को स्ट्राइक दे देते लेकिन वो हवाई शॉट खेलने के चक्कर में बॉल मिस करते रहे। हालांकि, कगिसो रबाडा के इस ओवर की तीसरी गेंद पर संजू के पास स्ट्राइक लेने का मौका था लेकिन उन्होंने सभी के होश उड़ाते हुए सिंगल ना लेकर 2 रन ले लिए। यही वो पल था जब भारत के हाथों से मैच बहुत दूर निकल गया क्योंकि इस पूरे ओवर में संजू नॉन स्ट्राइकर छोर पर ही खड़े रहे।
If Sanju Samson could have faced at least 2 or 3 balls in the 39th over, game could have changed but still what a fightback lead by Samson, Shreyas and Thakur without the big boys.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
भारत को आखिरी 2 ओवरों में 37 रनों की दरकार थी और अगर संजू चौथी गेंद से स्ट्राइक पर आ जाते तो शायद इस ओवर में 10 रन और बन सकते थे लेकिन उनकी इस गलती की वजह से भारत को आखिरी ओवर में 30 रन की जरूरत थी और यहां से भारत को सिर्फ चमत्कार ही जितवा सकता था जोकि नहीं हुआ। संजू ने आखिरी ओवर में छक्के चौके लगाए लेकिन टीम इंडिया 9 रन दूर रह गई।