Sanju Samson इतिहास रचने की दहलीज पर, धोनी के 2 महारिकॉर्ड एकसाथ तोड़ने का मौका
Sanju Samson India vs England T20I: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आरंभ बुधवार (22 जनवरी) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा।

Sanju Samson India vs England T20I: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आरंभ बुधवार (22 जनवरी) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा। भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सैमसन फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर चार मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए दो शतक जड़े थे।
धोनी को पछाड़ने के करीब
Trending
सैमसन ने टी-20 क्रिकेट में 290 मैच की 277 पारियों में 334 छक्के जड़े हैं। अगर वह पहले टी-20 में पांच छक्के जड़ लेते हैं तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ जांएगे। धोनी के नाम 391 मैच की 342 पारियों में 338 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा है, फिर उसके बाद विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव।
रन में भी निकल सकते हैं आगे
सैमसन ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 29.88 की औसत से 7293 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में वह 140 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक को पछाड़कर सातवें नंबर पर आ जाएंगे। धोनी के टी-20 में 7432 रन बनाए हैं, वहीं कार्तिक 405 मैच की 358 पारियों में 7419 रन बना चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।