Aakash Chopra Picks Wicketkeeper Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की पोज़ीशन को लेकर बहस तेज़ है। जहां संजू सैमसन अपनी विस्फोटक पारियों से केरल क्रिकेट लीग में शानदार फॉर्म में हैं, वहीं आईपीएल में जितेश शर्मा की फिनिशर के तौर पर सफलता ने उनकी दावेदारी भी मज़बूत की है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी पसंद को रखते हुए बताया कि एशिया कप में प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलनी चाहिए।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की तैयारी जोरों पर है और इस बीच सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की भूमिका किसे निभानी चाहिए। संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों ही स्क्वॉड में शामिल हैं, लेकिन शुरुआती पोज़ीशन और मध्यक्रम की ज़रूरत को देखते हुए चयन मुश्किल नजर आ रहा है।
इसी बीच भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा और मौजुदा समय में कमेंटटर ने सोमवार(1 सिंतबर) को अपने यूट्यूब चैनल पर इस पर बात करते हुए कहा कि उनके हिसाब से जितेश शर्मा को एशिया कप में टीम इंडिया की इलेवन में खेलना चाहिए। चोपड़ा ने उनके आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि टी20 में चौथे से सातवें नंबर पर जितेश का स्ट्राइक रेट 166 और औसत 28 है, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से आगे खड़ा करता है। उन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 261 रन बनाए थे, वो भी 176 के स्ट्राइक रेट से, जिसकी बदौलत टीम को खिताब जिताने में अहम योगदान रहा।